सिद्धार्थ, जुलाई 22 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। जनपद में भी 27 जुलाई को आयोजित आरओ/एआरओ की परीक्षा नकलविहीन, शुचितापूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर डीएम डॉ. राजा गणपति ने सोमवार को विकास भवन के आंबेडकर सभागार में अफसरों संग बैठक की। इसमें शासन से जारी गाइडलाइन के अनुरूप परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। डीएम ने बताया कि 27 जुलाई को परीक्षा 9.30 से 12.30 तक जनपद के 17 केंद्रों पर होगी। परीक्षा में 7464 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि परीक्षा से संबंधित प्रश्नपत्रों को सुरक्षित कोषागार के डबल लाक में रखा जाएगा और परीक्षा तिथि को समयानुसार निकाला जाएगा। परीक्षा को संपन्न कराने के लिए सचल दल प्रभारी एवं सचल दल के सदस्यों समेत स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक की भी ड्यूटी लगाई गई है। उन्होंने ...