अंबेडकर नगर, अक्टूबर 27 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। डीएलएड 2024 प्रथम सेमेस्टर की मुख्य परीक्षा सोमवार से जिले के 17 केंद्रों पर शुरू हो गई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान आलापुर के प्राचार्य गिरीश कुमार सिंह ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। डीएलएड की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक जबकि दूसरी पाली की परीक्षा 1.30 बजे से 3.30 बजे तक हुई। परीक्षा केंद्रों पर सघन तलाशी के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। प्रथम पाली में बाल विकास विषय की परीक्षा हुई। जबकि दूसरी पाली में शिक्षण अधिगम के सिद्धांत विषय की परीक्षा हुई। परीक्षा शुरू होने से 20 मिनट पहले परीक्षार्थियों का केंद्र के अन्दर प्रवेश रोक दिया गया था। सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई थी, जो पूरे समय परीक्षा के दौरान...