कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। सरसैय्याघाट स्थित नवीन सभागार में गुरुवार को ई-लाटरी के जरिए कृषि यंत्रों का आवंटन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गई। ई-लाटरी की सम्पूर्ण प्रक्रिया को पूर्णत: पारदर्शी एवं तकनीकी रूप से सुरक्षित वातावरण में सम्पन्न कराया गया। योजना के अन्तर्गत 50 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध 17 प्रकार के कृषि यंत्र दिए गए। इन आवेदनों के सापेक्ष 17 कृषकों का चयन ई-लाटरी प्रणाली के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में चयन समिति के कुल 14 सदस्यों के अतिरिक्त विभिन्न विकास खण्डों से कृषि यंत्र के लिए आवेदन करने वाले 15 कृषक भी उपस्थित रहे। योजना के अंतर्गत सामान्य कृषकों तथा अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के कृषकों को कृषि यंत्रों पर 40-50 प्रतिशत का अनुदान देय होगा, जिसके अनुसार चयनित कृष...