धनबाद, जुलाई 20 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता ओडिशा से गांजा लेकर ट्रेन से सासाराम जाने की फिराक में लगे दो तस्करों को धनबाद आरपीएफ और रेल पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया। दोनों की निशानदेही पर कोडरमा जीआरपी ने गिरोह के तीसरे सदस्य को कोडरमा स्टेशन पर सासाराम जाने के दौरान गांजा के साथ दबोचा। धनबाद में पकड़े गए दोनों तस्करों के पास सात पैकेट मिले। सातों पैकेट का वजन 12.1 किलोग्राम था जबकि कोडरमा स्टेशन पर हावड़ा-बाड़मेर एक्सप्रेस से गिरफ्तार आरोपी के पास से पांच किलो गांजा पकड़ा गया था। शनिवार को आरपीएफ पोस्ट में रेल डीएसपी जेपी गुप्ता, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट एसके मिश्रा, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय प्रकाश और रेल पुलिस इंस्पेक्टर पंकज कुमार दास ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए बताया कि शुक्रवार की देर रात धनबाद स्टेशन के प्लेटफॉर्म न...