बरेली, सितम्बर 21 -- मेंटेनेंस में लापरवाही होने पर बरेली डिपो की बस शुक्रवार की रात 17 किलोमीटर की दूरी तय करने में ही तीन बार खराब हो गई। यात्रियों ने हंगामा किया तो दूसरी बसों में शिफ्ट कर भेजा गया। यात्रियों ने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। यात्री विकास, राकेश, पूनम, कममलेश ने बताया कि शुक्रवार की शाम वह बरेली डिपो की बस 9461 से कटरा और जलालाबाद के लिए रवाना हुए थे। बस 35 किलोमीटर चलने के बाद फतेहगंज पूर्वी के पास खराब हो गई। चालक-परिचालक ने जैसे-तैसे बस को ठीक किया। 10 किलोमीटर बाद फिर से बस बंद हो गई। फिर ड्राइवर ने ठीक किया, लेकिन बस चार-पांच किलोमीटर बाद फिर खैरपुर में बंद हो गई। इससे गुस्साए यात्रियों ने हंगामा किया। और अधिकारियों को फोन से सूचना दी। जिसके बाद यात्रियों को दूसरी बसों में शिफ्ट कर भेजा गया। अफसर की बात आरएम दीप...