बांका, सितम्बर 19 -- बांका, निज प्रतिनिधि। जिले में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद किए गए धान से सीएमआर (चावल) तैयार कराकर राज्य खाद्य निगम को उपलब्ध कराए जाने के बाद भी बाद भी कई पैक्सों और व्यापार मंडलों को राशि का भुगतान नहीं किया गया है। फिलवक्त यहां सीएमआर के मद में राज्य खाद्य निगम के पास सहकारी समितियों का 16.76 करोड रूपये बकाया है। जिससे इन सहकारी समितियों पर सहकारिता बैंक के अतिरिक्त ब्याज का बोझ बढता जा रहा है। ऐसे में ये सहकारी समितियां बदहाली के कगार पर खडी है। जबकि एसएफसी की मानें तो सरकार की ओर से सीएमआर के मद की राशि का आवंटन नहीं किए जाने से सहकारी समितियों का भुगतान लंबित है। वहीं, वित्तीय वर्ष 2024-25 में किसानों से समर्थन मूल्य पर खरीद किए गए 1 लाख 59 हजार एमटी धान के समतुल्य 1 लाख 9 हजार 112 एमटी फोर्टिफाइड सी...