पीलीभीत, दिसम्बर 11 -- पीलीभीत। लंबे समय से प्रतीक्षारत प्रस्तावों पर उप्र सरकार ने मंजूरी दी है। जिससे पांच सेतु और कई सड़कों के प्रस्तावित कार्यों पर मरम्मत और सुंद्रढीकरण कार्य कराने की हरी झंड़ी मिल गई है। इसी क्रम में 9.75 करोड़ से चार सेतु पर निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य कराए जाएंगे। इसके अलावा 17 करोड़ की लागत से 28 महत्वपूर्ण सड़कों का विशेष मरम्मत कार्य किया जाएगा। शासन से मिली इन कार्यों की मंजूरी के बाद यहां जल्द काम शुरू होने की उम्मीद की जा रही है। पूरनपुर खटीमा मार्ग के चार लघु सेतु पर सुरक्षात्मक कार्य कराने के लिए 9.75 करोड़ की धनराशि मंजूरी की गई है। इसके अलावा जिले में ही अलग अलग स्थानों पर संसदीय क्षेत्रों की कुल 28 सड़कों के लिए भी पिछले दिनों से प्रयासरत रहे गन्ना राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार, विधायक पूरनपुर बाबूराम पा...