गाजीपुर, नवम्बर 19 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सैदपुर नगर की पेयजल समस्या बहुत जल्द दूर होगी। इसके लिए नगर पंचायत की ओर से शासन को भेजे गए 17 करोड़ की परियोजना को मंजूरी मिल गई है। योजना के तहत तीन नये ओवरहेड टैंक का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त कुल सात नए ट्यूबवेल लगाए जाएंगे और दो ट्यूबवेल की री-बोरिंग की जाएगी। वर्तमान में सैदपुर नगर में कुल तीन ओवरहेड टैंक हैं, जिनकी क्षमता 400 किलो लीटर, 600 किलो लीटर और 1000 किलो लीटर है। इनमें से 400 किलो लीटर का सबसे पुराना टैंक केवल टैंकरों में पानी भरने के काम आता है। 600 किलो लीटर क्षमता वाले टैंक को कंडम घोषित कर उपयोग से बाहर कर दिया गया है। फिलहाल, 1000 किलो लीटर का एकमात्र टैंक ही नगर को पेयजल आपूर्ति कर रहा है, जो स्वयं भी जर्जर अवस्था में है। जल निगम के जेई अजय कुमार और टेंडर लेने ...