बक्सर, दिसम्बर 17 -- पेज तीन की लीड ---- पहल नगर परिषद प्रशासन ने शहरवासियों को सुविधाएं महैया कराने के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है, संवेदकों को जल्द से जल्द कार्य कराने का आदेश छह माह के लिए फ्लैक्स बनवाने को पचास लाख का टेंडर पूरे शहर में लगभग छह करोड़ खर्च कर 285 कैमरे लगेंगे 02 करोड़ 50 लाख से 15 बस स्टॉप का शेड लगाया जायेगा फोटो संख्या- 16, कैप्सन- शहर की ज्योति चौक पर लगा सीसीटीवी। बक्सर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद प्रशासन ने शहरवासियों को सुविधाएं महैया कराने के लिए खजाने का मुंह खोल दिया है। आचार संहिता लगने से दो-तीन दिन पहले लगभग 17 करोड़ का जैम पोर्टल से लाइट, बस स्टॉप स्टैंड, फ्लैक्स व सीसीटीवी लगाने का टेंडर का निपटारा किया गया था। हालांकि आचार संहिता समाप्त हुए करीब एक महीने बीत चुके है। ऐसे में उक्त कार्यों को अब जल...