नई दिल्ली, जनवरी 29 -- Railtel share price: सरकारी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया को आईटी इंफ्रा प्रोजेक्ट की परचेज और मेंटेनेंस के लिए मेसर्स नवोदय विद्यालय समिति से बड़ा ऑर्डर मिला है। ऑर्डर की वजह से रेलटेल के शेयर पर निवेशक टूट पड़े। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को रेलटेल के शेयर में 7 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई और भाव 376.90 रुपये पर पहुंच गया। जुलाई 2024 में शेयर 618 रुपये पर था, जो 52 हफ्ते का हाई है। मार्च 2024 में शेयर की कीमत 301.35 रुपये थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई था। इस लिहाज से अभी शेयर रिकवरी मोड में नजर आ रहा है।ऑर्डर की डिटेल रेलटेल को नवोदय विद्यालय समिति से जो ऑर्डर मिला है, उसका मूल्य करों सहित 17 करोड़ रुपये से अधिक है। इसे पूरा करने की समयसीमा 27 जुलाई, 2025 निर्धारित है। इससे पहले भी रेलटेल को दो बड़े ऑर...