भागलपुर, नवम्बर 24 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिला के कनकैथी डंपिंग प्वाइंट पर कचरे के पहाड़ को कम करने की महत्वपूर्ण पहल को बड़ा झटका लगा है। 17 करोड़ की अनुमानित लागत से कनकैथी में बनने वाले महत्वाकांक्षी मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी (एमआरएफ) सेंटर का टेंडर, संवेदकों द्वारा दिलचस्पी नहीं दिखाए जाने के कारण रद्द कर दिया गया है। टेंडर रद्द होने का मुख्य कारण किसी भी योग्य संवेदक (ठेकेदार) का नहीं आना बताया गया है। नगर निगम के टेंडरों में संवेदकों की दिलचस्पी का अभाव स्पष्ट दिख रहा है। यह एमआरएफ सेंटर कचरे के सेग्रीगेशन (पृथक्करण) और रीसाइक्लिंग के लिए बनाया जाना था, जिसकी क्षमता प्रतिदिन 100 टन कचरा स्टोर करने की थी। यह राज्य में बनने वाले चंद बड़े एमआरएफ सेंटरों में से एक था। इसको लेकर नगर निगम के स्वच्छता प्रभारी शशि भूषण सिंह ने बताया कि ए...