गाजीपुर, दिसम्बर 3 -- खानपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत सैदपुर क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही पेयजल समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए बुधवार को 17 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की जा रही सार्वजनिक पेयजल योजना का भूमि पूजन किया गया। अध्यक्ष सुशीला सोनकर ने कहा कि नई परियोजना के पूरा होने के बाद नगर की पेयजल किल्लत खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि यह योजना हजारों लोगों के लिए राहत लेकर आएगी और गर्मी के मौसम में पानी संकट की पुनरावृत्ति नहीं होगी। फिलहाल नगर में पानी की आपूर्ति गंभीर स्थिति में है। तीन ओवरहेड टैंकों में से 400 किलो लीटर क्षमता वाला पुराना टैंक केवल टैंकरों में पानी भरने के लिए इस्तेमाल हो रहा है। 600 किलो लीटर क्षमता वाले टैंक को जर्जर होने के कारण बंद कर दिया गया है। अकेले 1000 किलो लीटर का टैंक पूरे नगर को ...