गुड़गांव, नवम्बर 12 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण पहल की है। पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन आईपीएस के निर्देशन में बुधवार को क्राउन प्लाजा स्थित हीरो पार्क (ट्रैफिक रोड़ सेफ्टी पार्क) में 17 ऑटो व कैब चालकों के लिए चालान नहीं सलाम मिलेगा अभियान के तहत एक विशेष जागरूकता पाठशाला आयोजित की गई। सहायक पुलिस आयुक्त यातायात मुख्यालय सत्यपाल यादव एचपीएस की देखरेख में आयोजित इस पाठशाला में ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों और हीरो मोटोकॉर्प के रवि शर्मा ने चालकों को यातायात नियमों और चिन्हों की विस्तृत जानकारी दी। चालकों को हेलमेट के अनिवार्य उपयोग, नशे से दूर रहने, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का प्रयोग न करने, गलत दिशा में वाहन चलाने से बचने और लेन ड्राइविंग जैसे महत्वपूर्ण नियमों क...