पटना, मई 31 -- राज्य में भारतीय प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों को विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि पांच के पद को सचिव स्तर के पद में उत्क्रमित किया गया है और एक अधिकारी को मूल पद के अलावा अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। शनिवार को इन 23 आईएएस अधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारी से संबंधित अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार, पटना के प्रमंडलयीय आयुक्त मयंक वरबडे को स्थानांतरित करते हुए बिहार शिक्षा परियोजना का राज्य परियोजना निदेशक बनाया गया है। तिरहुत प्रमंडल, मुजफ्फरपुर के प्रमंडलीय आयुक्त सरवणन एम. को ग्रामीण कार्य विभाग का सचिव, दरभंगा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष कुमार को पशुपालन सचिव, सारण के प्रमंडलीय आयुक्त गोपाल मीणा को राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में सचिव, भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त दिनेश कुमार को शिक्षा सचिव, पर्या...