मेरठ, अगस्त 10 -- रोहटा, संवाददाता। बाफर गांव में 17 तारीख को सांगवान परिवार समारोह और प्रतिभा सम्मान समारोह किया जाएगा। सांगवान खाप ने गांव अंजोली, गांव सोरठा, गांव पीपला, गांव जिन्जोखर और गांव अरनावली में जनसंपर्क किया। सांगवान खाप उत्तर प्रदेश के प्रधान बालिस्टर सांगवान ने कहा कि 17 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाएगा और उसमें देश के अलग-अलग राज्यों से लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। इस जनसंपर्क में विनेश सांगवान, विवेक सांगवान बाफर, मोनू सांगवान शेखपुरी, भूपेंद्र सांगवान और विनीत सांगवान जिन्जोखर, जितेंद्र फौजी, सुमित सांगवान कलंजरी, राजपाल ढिंडाला, दीपक प्रधान अंजलि, अनिल प्रधान पीपला, मनीष सांगवान अरनावली, अनुज सांगवान सोरखा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...