संभल, अक्टूबर 10 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत की मासिक पंचायत गुरुवार को धनारी पेट्रोल पंप के पास आयोजित की गई। जिसमें गुन्नौर तहसील के तीनों ब्लॉक गुन्नौर, रजपुरा और जुनावई के किसानों ने सामूहिक रूप से भाग लिया। जिसमें किसानों की समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही आगामी आंदोलन को लेकर विचार विमर्श किया गया। बप्रदेश प्रमुख महासचिव एवं प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश विजेंद्र यादव व जिलाध्यक्ष मनपाल सिंह यादव ने किसानों की बिजली, खाद, डीएपी व एएनपी की किल्लत जैसे मुद्दों पर चर्चा की। बैठक में संगठन की समीक्षा के साथ 17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय पर राष्ट्रीय आव्हान के तहत होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की गई। नेताओं ने कहा कि जनपद के किसानों की समस्याओं को अब और अनदेखा नहीं किया जाएगा। जिला मुख्यालय पर होने वाले आंदोलन में किसानों की मांगों...