भागलपुर, मार्च 11 -- प्रखंड के केजरीवाल धर्मशाला बाराहाट से श्रीश्याम भक्त मंडल बाराहाट की ओर से 17वें श्रीश्याम महोत्सव, ज्योत और जागरण को लेकर गाजे बाजे और रथों के साथ भव्य एवं विशाल निशान यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं और नवयुवतियां भी शामिल थीं। जिसका नेतृत्व अध्यक्ष कन्हैयालाल परशुरामका, परमानंद केजरीवाल, टिल्लू लाठ के साथ महिला मंडली की मनीषा केजरीवाल, मेघा अग्रवाल आदि ने किया। जबकि यात्रा धर्मशाला से निकल समीपवर्ती झारखंड के पिरोजपुर पहुंची। वहां से वापस धर्मशाला पहुंची। सायंकाल में बाबा का दरबार आकर्षक ढंग से सजाया गया। अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई, 56 भोग लगाए गए। कोलकाता से पधारे कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भजनों की झड़ी लगा दी। मौके पर आकर्षक झांकी भी निकाली गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...