रांची, अप्रैल 27 -- रांची, विशेष संवाददाता। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय (बीएयू) के पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन कॉलेज के सांख्यिकी के सहायक प्राध्यापक डॉ अबसार अहमद ने 17वें टीसीएस वर्ल्ड, 10 हजार बेंगलुरु मैराथन में भाग लिया। रविवार को आयोजित इस दौड़ को डॉ अबसार 50 मिनट और 20 सेकेंड में पूरा किया। इस मैराथन में 35000 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। डॉ अबसार अहमद, का लक्ष्य प्रोकैम स्लैम को पूरा करना है, जो कि एक दौड़ प्रतिस्पर्धा है, जिसमें प्रतिभागियों को एक ही सीजन में प्रोकैम इंटरनेशनल की ओर से आयोजित चार प्रमुख दौड़ स्पर्धाओं को पूरा करना होता है। डॉ अबसार इसके बाद दिल्ली (21 हजार), कोलकाता (25 हजार) और मुंबई (42 हजार) में भाग लेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...