पिथौरागढ़, मई 13 -- पिथौरागढ़। सीमांत सेवा फाउंडेशन सुदूरवर्ती क्षेत्र के लोगों को घर पर स्वास्थ्य सुविधाएं देगा। इसके लिए मल्टी स्पेशलिटी मोबाइल हेल्थ यूनिट का शुभारंभ 17 मई को मोस्टामानू मंदिर परिसर से पूजा अर्चना के बाद किया जाएगा। इस दौरान केन्द्रीय सड़क परिवहन राज्य मंत्री अजय टम्टा बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। आरएसएस के प्रांत पचारक डॉ. शैलेन्द्र बतौर मुख्य वक्ता लोगों को संबोधित करेंगे। इस सेवा के शुरू हो जाने के बाद गोरंग देश के गांवों के लोगों को इसी वाहन में रक्त जांच, एक्सरे, ईसीजी जांच की सुविधा मिलेगी। विशेषज्ञ चिकित्सक के माध्यम से लोगों का घर पर ही उपचार मोबाइल हेल्थ यूनिट के संचालन के बाद संभव हो सकेगा। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...