लखनऊ, दिसम्बर 17 -- यूपी में अब तक 54,44,270 उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं। हालांकि, इनमें से केवल 37,13,206 उपभोक्ताओं के नंबर का वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) सत्यापन हुआ है। यानी, 17,31064 उपभोक्ताओं का नंबर ही सत्यापित नहीं है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं को बिजली कंपनियों द्वारा भेजे जा रहे बिल, बैलेंस कटौती की सूचना आदि कुछ भी नहीं मिल रहा है। उपभोक्ता खासे परेशान हैं। केंद्र सरकार की रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) के तहत पूरे प्रदेश में पुराने मीटरों को स्मार्ट प्रीपेड मीटर से बदला जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं के मीटर स्मार्ट कर दिए गए हैं, उनमें से कई बिल न आने, नाम या पता गलत भरा होने, बैलेंस की गलत जानकारी या गलत सूचना संदेश मिलने से परेशान हैं। स्मार्ट मीटर संबंधी सभी सूचनाएं उपभोक्ता के मोबाइल नंबर प...