नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- Laxmi Dental shares: लक्ष्मी डेंटल के शेयरों में मंगलवार को 16 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में इस उछाल के पीछे की वजह म्यूचुअल फंड्स की तरफ से किया गया निवेश है। बता दें, लक्ष्मी डेंटल में ICICI Prudentila म्यूचुअल फंड्स ने 3 प्रतिशत की हिस्सेदारी हासिल की है। बीएसई में लक्ष्मी डेंटल के शेयर बढ़त के साथ 317 रुपये के लेवल पर आज ओपन हुए थे। दिन में एक वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 16 प्रतिशत की उछाल के बाद 353.40 रुपये (2 बजे) तक पहुंच गया। बता दें, 12 सितंबर को कंपनी के शेयरों का भाव 302.25 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर था। इस स्टॉक का 52 वीक हाई 583.70 रुपये है। यह भी पढ़ें- बिहार के जमुई में मिला इस कंपनी को 2090.05 करोड़ का काम, 5% उछला शेयरइसी साल हुई है लिस्टिंग लक्ष्मी डेंटल की ...