नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- OPPO Find X9 Series स्मार्टफोन लंबे समय से सुर्खियों में बने हुए हैं। अपकमिंग फोन्स की डिटेल धीरे-धीरे सामने आ रही है, लेकिन ये फोन अकेले बाजार में एंट्री नहीं करेंगे। एक रिपोर्ट के अनुसार, इन स्मार्टफोन्स के साथ एक टैबलेट भी डेब्यू करेगा, जिसे OPPO Pad 5 कहा जा रहा है। दरअसल, एक टिप्स्टर द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार, ओप्पो पैड 5 जल्द ही चीन में लॉन्च हो सकता है। यह कथित टैबलेट अपकमिंग ओप्पो फाइंड X9 सीरीज के साथ लॉन्च हो सकता है। चीन में लॉन्च से पहले, ओप्पो पैड 5 के प्रमुख स्पेसिफिकेशन और इसके कलर ऑप्शन्स ऑनलाइन सामने आए हैं। यह टैबलेट मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400+ प्रोसेसर और 10,300mAh की बैटरी से लैस हो सकता है। इसमें 16GB रैम और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज हो सकती है। चलिए एक नजर डालते हैं अपकमिंग टैबलेट म...