नई दिल्ली, दिसम्बर 12 -- Vivo तेजी से अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो का विस्तार कर रहा है। कहा जा रहा है कि अब ब्रांड Vivo X300 FE को बाजार में लाने की तैयारी में है। हाल ही में Vivo S50 के अलावा, Vivo S50 Pro Mini मॉडल नंबर V2527A के साथ चाइना टेलीकॉम के डेटाबेस में दिखाई दिया, जिससे इसके खास स्पेसिफिकेशन्स का पता चला था। अब अफवाहें बताती हैं कि Vivo X300 FE, जिसे जल्द ही ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है, S50 Pro Mini का ही रीब्रांडेड वर्जन होगा। यानी दोनों में सिर्फ नाम का अंतर होगा और स्पेसिफिकेशन एक समान होंगे। चलिए जानते हैं अपकमिंग Vivo X300 FE से क्या उम्मीद की जा सकती है...Vivo S50 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन्सलाइटवेट डिजाइन, कॉम्पैक्ट डिस्प्ले चाइना टेलीकॉम लिस्टिंग से पता चला है कि वीवो S50 प्रो मिनी एक कॉम्पैक्ट फोन होग...