नई दिल्ली, फरवरी 5 -- आसुस ने मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Asus ROG Phone 9 FE है। कंपनी ने इस फोन को थाइलैंड में लॉन्च किया है। फोन 16जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। कंपनी ने इस फोन को फैंटम ब्लैक कलर में आता है। इसकी कीमत THB 29,990 (करीब 77,474 रुपये) है। आसुस का यह गेमिंग फोन पावरफुल प्रोसेसर और धांसू डिस्प्ले के साथ कई तगड़े फीचर ऑफर करता है। फोन का कैमरा सेटअप भी जबर्दस्त है। आइए डीटेल में इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 2400 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.78 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। गेमिंग के दौरान फोन का रिफ्रेश रेट 185Hz तक का हो जाता है। इस सैमसंग E6 AMOLED...