नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- पोको ने आखिरकार अपने बजट-फ्रेंडली स्मार्टफोन POCO C85 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च कर दिया है। इस फोन की जानकारी पिछले कुछ समय से लीक हो रही थी। अब यह फोन ऑफिशियली चीन में लॉन्च हो गया है। फोन रोज़मर्रा के कामों के साथ-साथ गेमिंग, स्ट्रीमिंग और फोटो क्लिक करने में भी बेस्ट है। POCO C85 में टोटल 16GB की रैम, 6000mAh की दमदार बैटरी और 33W फास्ट चार्जिंग है। साथ ही यह फोन IP64 रेटिंग के साथ इसे धूल और पानी से फोन को बचाता है। फोन में पावरफुल MediaTek Helio G81 Ultra चिपसेट है। जानें फोन की कीमत और फीचर्स: POCO C85 की कीमत और डिज़ाइन डिज़ाइन की बात करें तो फोन में वॉटरड्रॉप नोट्च डिस्प्ले है, साथ ही बैक पर स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल और डुअल-टोन लुक है। यह ब्लैक, मिंट और पर्पल कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। पोको C85 के 6GB रैम+128...