नई दिल्ली, जुलाई 4 -- TECNO ने अपनी लेटेस्ट पावरहाउस फोन POVA 7 5G और POVA 7 Pro 5G को आज भारत में लॉन्च किया है। टेक्नो पोवा 7 5G और पोवा 7 प्रो 5G में 6.78 इंच की स्क्रीन है। प्रो मॉडल में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आने वाली AMOLED डिस्प्ले है। टेक्नो के इन फोन में 6,000mAh की बैटरी है जो 45W (वायर्ड) और 30W (वायरलेस) फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ आती है। TECNO POVA 7 5G सीरीज की कीमत और उपलब्धता TECNO POVA 7 5G को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसमें इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज फोन की कीमत 13,999 रुपये रखी गई है। वहीं POVA 7 Pro 5G के भी दो वैरिएंट है जिनकी कीमत इस प्रकार है: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज: 16,999 रुपये 8GB रैम + 256GB स्टोरेज: 17,999 रुपये ये स्मार्टफोन्स 10 जुलाई 2...