नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- iQOO फैन्स बेसब्री से iQOO 15 के लॉन्च होने का इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने पहले ही कंफर्म कर दिया है कि भारत में इसे 26 नवंबर को लॉन्च किया जाएगा। लॉन्च से पहले धीरे-धीरे फोन के स्पेसिफिकेशन्स सामने आ रहे हैं। अब एक पॉपुलर टिप्स्टर पारस गुगलानी ने एक्स पर बताया कि iQOO 15 भारत में केवल 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के एकमात्र वेरिएंट में आ सकता है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस फोन की कीमत अपकमिंग OnePlus 15 और यहां तक कि Oppo Find X9 से भी कम होगी। बैंक ऑफर्स को शामिल करने के साथ, भारत के लिए इसकी कीमत काफी आक्रामक होने की उम्मीद है (हालांकि उन्होंने सटीक कीमत का उल्लेख नहीं किया)। इससे यह भी हिंट मिलता है कि हमें भारतीय बाजार में 12GB + 256GB वेरिएंट देखने को नहीं मिलेगा। बता दें कि चीन में लॉन्च हो चुके OnePlus 15 क...