नई दिल्ली, अप्रैल 25 -- Motorola ने अपने नए क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की एक नई रेंज Razr 60 सीरीज को ग्लोबली लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज में दो मॉडल्स शामिल हैं - Motorola Razr 60 और Motorola Razr 60 Ultra। इन दोनों स्मार्टफोन्स में बेहतरीन डिस्प्ले टेक्नोलॉजी, दमदार कैमरा सेटअप और लेटेस्ट प्रोसेसर का कॉम्बिनेशन दिया गया है। खास बात यह है कि Razr 60 Ultra को फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर से लैस किया गया है, जबकि Razr 60 MediaTek Dimensity 7400X वाला पहला स्मार्टफोन बना है। Motorola Razr 60 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स Motorola Razr 60 Ultra में 7-इंच की 1.5K pOLED LTPO इनर स्क्रीन दी गई है, जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 4,000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। इसके अलावा, फोन में 4-इंच का pOLED LTPO कवर डिस्प्ले भी है, जि...