नई दिल्ली, मई 23 -- ऑनर ने अपने नए टैब Honor Pad 10 को चुनिंदा ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है। टैबलेट एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7 जेन 3 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम के साथ जोड़ा जाता है। इसमें 10,100mAh की बैटरी है और कई AI फीचर्स के साथ आता है। इसके अलावा शाओमी भी अपना नया टैब Xiaomi Pad 7 Ultra को चीन में लेकर आया है, जो 12000mAh की बैटरी और 16GB तक रैम से लैस है। चलिए एक-एक कर जानते हैं इन दोनों टैब की कीमत और खासियत के बारे में सबकुछ...Honor Pad 10 की कीमत और खासियत मलेशिया में ऑनर पैड 10 की कीमत एकमात्र 8GB+256GB वेरिएंट के लिए MYR 1,499 (लगभग 30,200 रुपये) है। फ्रांस में, इसी वेरिएंट की कीमत 399.90 यूरो (लगभग 38,800 रुपये) है। टैबलेट को केवल ग्रे कलर में उतारा गया है। ऑनर पैड 10 में 12.1-इंच 2.5K (2560x1600 पिक्सेल) IPS LCD डि...