नई दिल्ली, अगस्त 19 -- किफायती दाम में धांसू फीचर वाला लैपटॉप तलाश रहे हैं, तो आपके लिए गुड न्यूज है। इन्फिनिक्स ने इंडियन मार्केट में अपने नए लैपटॉप - Infinix XBOOK B15 को लॉन्च कर दिया है। इस लैपटॉप की टैगलाइन 'Master Every Task' है। कंपनी ने इस लैपटॉप को ग्रे कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है। 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग और 16जीबी तक की रैम वाले इस लैपटॉप की कीमत 30,990 रुपये है। इसकी सेल 21 अगस्त से शुरू होगी। सेल के लिए यह फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। आइए डीटेल में जान लेते हैं इस लैपटॉप के फीचर और स्पेसिफिकेशन के बारे में।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस लैपटॉप में 15.6 इंच का IPS डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले 1920 x 1080 पिक्सल रेजॉलूशन और 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 87.4 पर्सेंट का है। इन्फिनिक्स का ...