नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- पोको ने अपनी C सीरीज के नए फोन- Poco 85 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। पोको का यह फोन 6000mAh की बैटरी और 6.9 इंच के डिस्प्ले से लैस है। फोन का प्रीमियम ड्यूल टोन फिनिशन इसके लुक को बेहद शानदार बना देता है। फोन में का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है और इसमें स्मार्ट एआई भी है। फोन तीन वेरिएंट- 4जीबी + 128जीबी, 6जीबी + 128जीबी और 8जीबी + 128जीबी में आता है। फोन में कंपनी वर्चुअल रैम भी दे रही है, जिससे इसकी टोटल रैम बढ़ कर 16जीबी तक की हो जाती है। इसके 4जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये और 6जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 12999 रुपये है। वहीं, इसके 8जीबी रैम वाले वेरिएंट की कीमत 14499 रुपये है। फोन की सेल 16 दिसंबर से शुरू होगी। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकेंगे।फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स कंपनी इस फोन में 6.9 इं...