महाराजगंज, जुलाई 16 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिले के परिषदीय विद्यालयों में बेहतर शिक्षा व्यवस्था और संसाधनों में वृद्धि के लिए शासन ने कंपोजिट ग्रांट का पचास फीसदी धनराशि 3 करोड़ 25 लाख रुपये जारी कर दिया है। इस धनराशि से 1692 विद्यालयों की तस्वीर बदलेगी जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षिक माहौल मिल सकेगा। बीएसए रिद्धी पांडेय ने बताया कि छात्रों की संख्या के आधार पर हर साल कंपोजिट ग्रांट जारी की जाती है, ताकि विद्यालयों को सजाने-संवारने और आवश्यक सुविधाएं जुटाने में मदद मिल सके। जिले के कुल 1692 परिषदीय विद्यालयों में से 25 विद्यालयों को पीएमश्री विद्यालय के रूप में भी चयनित किया गया है, वह भी इससे लाभान्वित होंगे। स्वच्छता व स्वास्थ्य पर खर्च होगी दस फीसदी धनराशि 3.25 करोड़ रुपये के कंपोजिट ग्रांट का उपयोग विभिन्न मदों में किया जाएगा। इ...