बिहारशरीफ, मई 23 -- सांसद कौशलेंद्र और डीएम शशांक ने की परियोजना की संयुक्त समीक्षा कृषि विद्युतीकरण योजना की समीक्षा में तेजी लाने का निर्देश 15-20 दिनों में कार्य में गति लाने का लक्ष्य फोटो: डीएम बैठक-कृषि विद्युतीकरण परियोजना की समीक्षा करते सांसद कौशलेंद्र कुमार व डीएम शशांक शुंभकर। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। जिले में चल रही कृषि विद्युतीकरण परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए शुक्रवार को बैठक की गयी। सांसद कौशलेंद्र कुमार और डीएम शशांक शुंभकर ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में एमएलसी रीना यादव, विधायक कृष्ण मुरारी शरण, मंत्री के प्रतिनिधि राजेन्द्र प्रसाद समेत कई जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी उपस्थित थे। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की प्राथमिक योजना के तहत किसानों को कृषि फीडर से सस्ती बिजली उपलब्ध कराना है। इसके लिए जिले में 16864 किसानो...