गया, अप्रैल 19 -- उत्पाद जांच चौकी, डोभी पर शनिवार को 168 बोतल विदेशी शराब लदी कार पकड़ी गयी। 63 लीटर शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार युवकों में एक नवादा और दूसरा नालंदा जिले का है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उत्पाद सहायक आयुक्त प्रियरंजन ने बताया कि शराब तस्करी के विरुद्ध जिले भर में अभियान तेज कर दिया। चेक पोस्ट पर रात-दिन वाहनों की जांच चल रही है। इंस्पेक्टर रामप्रीति कुमार के नेतृत्व में टीम मुस्तैद है। इसी क्रम में सोमवार की सुबह झारखंड की ओर से आ रही आल्टो कार पकड़ी गयी। जांच में कार से 168 बोतल विदेशी शराब निकली। शराब के साथ नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के रैकड़ गांव निवासी राजकुमार और नालंदा जिले के चंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत गौढ़ापर के रहने वाले अनिकेत राज को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी म...