सिद्धार्थ, दिसम्बर 7 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। इटवा कस्बे के बीआरसी परिसर में शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समेकित शिक्षा योजना के तहत दिव्यांग उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें सांसद जगदंबिका पाल, नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय और डीएम शिवशरणप्पा जीएन ने संयुक्त रूप से विशिष्ट आवश्यकता वाले 168 दिव्यांग बच्चों में उनकी जरूरत के अनुसार 229 सहायक उपकरण वितरित किए। उपकरण पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए लगातार योजनाएं चला रही है। उन्होंने बताया कि शिक्षा, रोजगार और पुनर्वास से जुड़ी कई सुविधाएं लगातार बढ़ाई जा रही हैं ताकि बच्चे सामान्य जीवन में आगे बढ़ सकें। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय ने सुझाव दिया कि केवल उपकरण देना काफी नहीं है, ...