नई दिल्ली, जून 26 -- पेमेंट्स सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली मोबिक्विक (MobiKwik) की पैरेंट कंपनी वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेड के शेयरों ने गुरुवार को जबरदस्त यू-टर्न लिया है। मोबिक्विक के शेयर गुरुवार को BSE में शुरुआती कारोबार में 6 पर्सेंट से अधिक की गिरावट के साथ 230.65 रुपये पर पहुंच गए। इस लेवल तक जाने के बाद कंपनी के शेयरों ने शानदार वापसी की और BSE में इंट्राडे के दौरान करीब 15 पर्सेंट के उछाल के साथ 282.65 रुपये पर जा पहुंचे। कारोबार के आखिर में मोबिक्विक के शेयर 6 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 262.70 रुपये पर बंद हुए। मोबिक्विक में गुरुवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई है। 168 करोड़ रुपये की ब्लॉक डीलब्लूमबर्ग की तरफ से कंप्लाइल किए गए डेटा के मुताबिक, मोबिक्विक के 6.8 मिलियन शेयरों या कंपनी की इक्विटी के 8.8 पर्सेंट की ब्लॉक डील हु...