नई दिल्ली, फरवरी 17 -- उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में सोमवार को तेज गिरावट आई है। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर करीब 15 पर्सेंट की गिरावट के साथ 24 रुपये पर पहुंच गए हैं। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयर अपने नए ऑल-टाइम लो पर जा पहुंचे हैं। स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों में यह तेज गिरावट दिसंबर 2024 तिमाही के कमजोर नतीजों के बाद आई है। उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 61.97 रुपये है। बैंक को हुआ है 168 करोड़ रुपये का घाटाउत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 168 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है। एक साल पहले की समान अवधि में स्मॉल फाइनेंस बैंक को 116 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था। अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम भी 0.5 पर्सेंट घटकर 480 करोड़ रुपये रही ह...