नई दिल्ली, फरवरी 18 -- हेवी इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एबीबी इंडिया के शेयरों में मंगलवार को अच्छी तेजी आई है। कंपनी के शेयर 4 पर्सेंट से अधिक उछलकर 5511 रुपये पर पहुंच गए हैं। एबीबी इंडिया के शेयरों में यह तेज उछाल दिसंबर 2024 तिमाही के शानदार नतीजों के बाद आया है। चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी का मुनाफा 56 पर्सेंट बढ़ा है। साथ ही, कंपनी ने 1675 पर्सेंट फाइनल डिविडेंड देना रिकमंड किया है। कंपनी को 528 करोड़ रुपये से ज्यादा का प्रॉफिटएबीबी इंडिया (ABB India) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 56 पर्सेंट बढ़कर 528.4 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी को 338.7 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था। चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एबीबी इंडिया का रेवेन्यू सालाना आधार पर 2...