नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हरफनमौला शिवम दुबे ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टी20 मैच में मैदान का आकार बड़ा होने से भारत का स्कोर पर्याप्त था और गेंदबाजों ने रणनीति पर बखूबी अमल करके मेजबान को हराया। भारत ने 167 रन बनाने के बावजूद आस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की अजेय बढत बना ली। शिवम दुबे ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,'' इस मैदान पर 167 का स्कोर अच्छा था क्योंकि हमारे पास बेहतरीन गेंदबाज हैं । मुझे उन पर भरोसा है और पूरी टीम को उन पर भरोसा है ।'' उन्होंने कहा ,'' यह टी20 मैच है और कोई भी बल्लेबाज आकर आक्रामक पारी खेल सकता है लेकिन इस मैदान पर बाउंड्री बड़ी है और हमने उसी हिसाब से रणनीति बनाई थी । हमें विश्वास था कि हम उन्हें रोक लेंगे।'' दुबे ने आगे कहा ,'' हमारी रणनीति बड़ी बाउंड्री वाली तरफ गेंद ड...