गोरखपुर, फरवरी 18 -- गोरखपुर, कार्यालय संवाददाता। पिछली गर्मी से सबक लेते हुए बिजली निगम ने अभी से अपनी तैयारी शुरू कर दी है। फाल्ट सहित ओवरलोडिंग से छुटकारा दिलाने के लिए बिजली निगम ने बिजनेस प्लान तैयार किया था, जिसकी मंजूरी मिल गई है। इसके तहत शहरी क्षेत्र के दिव्य नगर, नौसढ़ में दो नए उपकेंद्र और खोराबार उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा कई और काम किए जाएंगे। इसके लिए गोरखपुर जोन को 167 करोड़ रुपये की स्वीकृति मुख्यालय से मिली है। इसके अलावा कुशीनगर, महराजगंज और देवरिया में 218 करोड़ रुपये से अलग-अलग बिजली के काम कराए जाएंगे। बिजली निगम को उम्मीद है कि इससे गोरखपुर जोन के आठ लाख से अधिक उपभोक्ताओं को गर्मी में राहत मिलेगी। बिजली निगम के मुताबिक 167 करोड़ से कुल 247 काम होने हैं। खोराबार में उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने से लेकर द...