रुद्रप्रयाग, अक्टूबर 8 -- राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के मौके पर जनपद में 1666 सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों, महाविद्यालय व तकनीक शिक्षण संस्थाओं में 01 से 19 आयु के लक्षित आयु वर्ग के बच्चों को एल्बेंडाजौल की दवा खिलाई गई। किसी कारण दवा खाने से छूट गए बच्चों को 15 अक्टूबर को होने वाले मॉप-अप डे पर दवा खिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राम प्रकाश के निर्देशन में संगम बाजार स्थित संस्कृत महाविद्यालय में छात्रों को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजौल खिलवाकर राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस (एनडीडी) का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य शशि भूषण बमोला ने कहा कि बच्चों के विकास के लिए जरूरी है कि वे स्वस्थ रहें। कार्यक्रम समन्वयक/काउंसलर विपिन सेमवाल ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षकों, आंगनबाड़...