एटा, जून 26 -- संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया है। जनपद में प्रवेश परीक्षा देने वाले 1660 छात्र-छात्राएं पास हुए है। प्राविधिक शिक्षा विभाग की ओर से जनपद में स्थापित एकमात्र राजकीय पॉलीटेक्निक नगरिया मोड एटा के प्रधानाचार्य/ नोडल अधिकारी चंद्रप्रकाश ने बताया है कि वर्ष 2025 की प्रवेश परीक्षा में जनपद से 3200 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया, जिसमें से 1660 छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिलाने की सूची प्राप्त हो गई है। उन्होंने बताया कि जनपद के पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों को कॉलिंग कर प्रवेश से संबंधित समस्त महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी। संस्था स्तर पर तुषार शर्मा विभागाध्यक्ष यांत्रिक, खुशबू वर्मा विभागाध्यक्ष सिविल, चरितेन्द्र सिंह कर्मशाला अधीक्षक, सुमित सिंह व्याख्याता भौत...