नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- PB Fintech Q2 Result: बीमा मार्केटप्लेस पॉलिसीबाजार और क्रेडिट प्लेटफॉर्म पैसाबाजार की पेरेंट कंपनी पीबी फिनटेक लिमिटेड ने आज बुधवार को वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के शानदार नतीजे जारी किए। कंपनी का नेट प्रॉफिट 165% बढ़कर Rs.135 करोड़ हो गया है, जो एक साल पहले इसी अवधि में Rs.51 करोड़ था। कंपनी ने यह मजबूत नतीजे बीमा कारोबार में तेज वृद्धि और बेहतर परिचालन मार्जिन की बदौलत हासिल किए हैं। बता दें कि कल गुरुवार को कंपनी के शेयर कारोबार के दौरान फोकस में रह सकते हैं। आज बुधवार को यह शेयर 3 पर्सेंट तक गिरकर 1,724 रुपये पर बंद हुए थे।रेवेन्यू में 38% की बढ़ोतरी कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 38.2% बढ़कर Rs.1,613 करोड़ रहा, जबकि पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह Rs.1,167 करोड़ था। EBITDA भी शानदार...