बाराबंकी, मई 21 -- बाराबंकी। रिजर्व पुलिस लाइन में 165 मुख्य आरक्षियों को 30 दिवसीय आधारभूत प्रशिक्षण के बाद मंगलवार को प्रमाणपत्र वितरित किए गए। यह सभी पुलिसकर्मी पदोन्नति के लिए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से बाराबंकी प्रशिक्षण के लिए आए थे। प्रशिक्षण अवधि के दौरान इन सभी ने अन्त:कक्षीय, वाह्यकक्षीय व साक्षात्कार परीक्षाओं में सफल प्रदर्शन किया। समापन अवसर पर पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सभी मुख्य आरक्षियों को प्रमाणपत्र वितरित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों में मुख्य आरक्षी तुषार रंजन द्विवेदी लखीमपुर खीरी प्रथम, सचिन कुमार गाजियाबाद द्वितीय और संतोष कुमार गौतम लखनऊ तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक ...