फरीदाबाद, नवम्बर 20 -- फरीदाबाद। कोविड के बाद एवीएन (एवैस्कुलर नेक्रोसिस) नाम की समस्या से जूझ रहे मरीज ने दोनों कूल्हों का प्रत्यारोपण करवाकर असहनीय दर्द से निजात पाई है। यह ऑपरेशन सर्वोदय अस्पताल के चिकित्सकों ने किया है। 27 साल का युवक मरीज कई वर्षों से इस समस्या से जूझ रहा था। इनका वजन 165 किलो था। डॉ. पंकज वलेचा ने बताया कि कोलकाता के रहने वाले रोहित मुंद्रा की कूल्हे की हड्डी धीरे-धीरे खराब होने लगी थी और उनका का चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। उनका वजन भी काफी ज्यादा था, जिससे सर्जरी होनी मुश्किल थी। पहले मरीज की वजन घटाने की सर्जरी कर के कूल्हे पर भार को कम करने के बारे में सोचा था, लेकिन कुछ मेडिकल सीमाओं की वजह से इनकी यह सर्जरी नहीं हो पा रही थी। अंत में मरीज के दर्द को देखते सर्जरी का फैसला किया। उन्होंने दावा किया कि देश मे...