प्रयागराज, जून 25 -- प्रयागराज, मुख्य संवाददाता। बेसिक शिक्षा परिषद के 16,475 प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक आवश्यकता से अधिक हैं जबकि 39,536 स्कूलों में प्रधानाध्यापक सरप्लस हैं। इसी प्रकार 4145 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक और 36,38 में प्रधानाध्यापक सरप्लस हैं। परिषदीय शिक्षक-शिक्षिकाओं के शैक्षिक सत्र 2025-26 में जिले के अंदर स्थानान्तरण एवं समायोजन के लिए रिक्तियों और सरप्लस शिक्षकों की सूची बुधवार को पोर्टल पर जारी कर दी गई। सूची के मुताबिक 29,935 प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक और 14,245 में प्रधानाध्यापकों की आवश्यकता है। वहीं 19268 उच्च प्राथमिक स्कूलों में सहायक अध्यापक और 3602 में प्रधानाध्यापकों की आवश्यकता है। सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी के अनुसार शिक्षक कम से कम एक तथा अधिकतम 25 सरप्लस विद्यालयों का वि...