प्रयागराज, अक्टूबर 24 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के 1641 शिक्षकों और प्रधानाचार्यों के ऑफलाइन तबादले के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित की गई है। अपर मुख्य सचिव पार्थ सारथी सेनशर्मा ने 14 अक्तूबर को माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव को ऑफलाइन तबादले के आदेश दिए थे। डॉ. महेन्द्र देव ने 17 अक्तूबर को तीन सदस्यीय समिति गठित की है जिसमें संयुक्त शिक्षा निदेशक (शिविर) शिविर कार्यालय, लखनऊ, उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-2) मुख्यालय और उप शिक्षा निदेशक (माध्यमिक-3), मुख्यालय प्रयागराज को शामिल किया है। यह समिति विभागीय नियमों/ विनियमों के अनुसार आवेदनों का परीक्षण कर अपनी सिफारिश / संस्तुति तत्काल अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को प्रस्तुत करेगी। परीक्षण के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि ऐसे पदों के प्र...