मुरादाबाद, जनवरी 30 -- सामान्य और एससी वर्ग की बेटियों की शादी को सरकार शादी अनुदान योजना का लाभ देगी। चालू वित्तीय वर्ष में 164 बेटियों की शादी में मदद मिलेगी। शासन की ओर से इसका लक्ष्य तय कर दिया गया है। सामान्य और अनुसूचित वर्ग की लड़कियों को शादी अनुदान योजना चलती थी, चार साल से यह योजना बंद थी। हाल में क्रियाशील की गई इस योजना का लक्ष्य शासन ने घोषित कर दिया गया है। इस योजना में शासन की ओर से 20 हजार रुपये लाभार्थी के खाते में भेजे जाएंगे। समाज कल्याण विभाग ने शासन मिलने के बाद ब्लॉक वार आवंटित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन कराने की तैयारी शुरू कर दी है, इसके लिए विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। योजना का लाभ लेने को पात्र को तीन माह पहले आवेदन पत्र भरना होगा। इस साल 95 अनुसूचित और 69 सामान्य वर्ग की अभ्यर्थियों को लाभ मिलेगा। जिल...