मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में आई डिजीटलाइजेशन प्रक्रिया का लाभ लाभार्थियों को मिलने लगा है। डिजीटल प्रक्रिया के तहत पारदर्शी प्रक्रिया के चलते प्रमाण पत्र बनाने में भी आसानी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक अब तक 16,308 दिव्यांगजन अपने प्रमाण-पत्र प्राप्त कर चुके हैं, जबकि 460 पात्र अभी भी अंतिम प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं। जिला अस्पताल में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के लिए सीमित सप्ताह में दो दिन बैठ रही है, जहां प्रमाण पत्र बनाने के लिए पात्र पहुंचते है। प्रमाण-पत्र बनवाने पहुंच रहे दिव्यांगजनों की संख्या बढ़ी है और स्टाफ भी पूरी तत्परता से कार्य कर रहा है। प्रमाण-पत्र प्रक्रिया में आई डिजीटलाइजेशन प्रक्रिया से सुगमता लोगों के चेहरों पर राहत की मुस्कान ला रही है। तकनीकी बदलाव भी इस पर...