बलिया, फरवरी 23 -- बलिया, संवाददाता। देश की सबसे बड़ी बोर्ड परीक्षा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी यानि आज से दो पालियों में शुरू होगी। इसमें जिले के 163 परीक्षा केन्द्रों पर कुल एक लाख 26 हजार 757 परीक्षार्थी एग्जाम देंगे। जिसमे हाईस्कूल के 69 हजार 665 व इंटरमीडिएट के 67 हजार 92 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रशासन की ओर से शुचितापूर्ण सकुशल परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए व्यापक इंतजाम किए गये हैं। बोर्ड परीक्षा शुरू होने के एक दिन पहले रविवार को जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने बोर्ड परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर केंद्र व्यवस्थापकों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। बोर्ड परीक्षा को नकलविहीन और सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सात जोनल मजिस्ट्रेट, 25 सेक्टर, 163 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और छह सचल दलों के स...